नई दिल्ली। ऑडी ने क्यू7 पेट्रोल को लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमशः 67.76 लाख रुपए और 74.43 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। क्यू7 पेट्रोल में 2.0 लीटर का इंजन का लगा है, इसकी पावर 252 पीएस और टॉर्क 370 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इस में ऑडी का क्वाट्रो ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा ने भारतीय बाजार में पेश किया ऑक्टाविया RS वेरिएंट, कीमत 24.62 लाख रुपए
0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 6.8 सेकंड का समय लगता है, इस मामले में यह डीजल वैरिएंट 45 टीडीआई से करीब 0.3 सेकंड तेज है। इसके माइलेज का दावा 11.68 किमी प्रति लीटर है। क्यू7 पेट्रोल में डीजल वैरिएंट वाले फीचर दिए गए हैं। इनमें 19 इंच के अलॉय व्हील, 360 डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक कंट्रोल एयर सस्पेंशन और पैनारोमिक सनरूफ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : बदलने वाली है दमदार एसयूवी रेनो डस्टर, फ्रेंकफर्ट मोटर शो से पहले जारी हुआ फर्स्ट लुक
प्रीमियम प्लस वेरिएंट में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डायनामिक एलईडी हैडलैंप्स और ऑडी का म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। टेक्नोलॉजी वैरिएंट में मैट्रिक्स हैडलैंप्स, बॉस का 3डी साउंड सिस्टम, एमएमआई नैविगेशन प्लस किट, 8.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और जीपीएस नैविगेशन सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए इस में 8 एयरबैग, रियर व्यू कैमरा और ऑडी का पार्किंग सिस्टम प्लस दोनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है।
स्रोत : cardekho.com