नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने बुधवार को भारत में अपनी स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) क्यू-7 और सेडान कार ए-4 के नए संस्करण को पेश किया। ऑडी क्यू-7 लाइफस्टाइल संस्करण की एक्स-शोरूम कीमत 75.82 लाख रुपए है, जबकि ए-4 लाइफस्टाइल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 43.09 लाख रुपए है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने एक बयान में कहा कि हमारे हाल ही में पेश किए गए ऑडी ए-6 लाइफस्टाइल एडिशन के लिए हमारे ग्राहकों की सफल प्रतिक्रिया और मजबूत मांग ने हमें लोकप्रिय ऑडी मॉडल ऑडी क्यू-7 और ऑडी ए-4 लाइफस्टाइल संस्करण पेश करने के लिए प्रेरित किया है।
हुंडई मोटर का पहली तिमाही मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़ा
दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर का शुद्ध लाभ पहली तिमाही (जनवरी- मार्च) में 30 प्रतिशत बढ़ा है। घरेलू बाजार में नए एसयूपी वाहनों की मजबूत मांग इसकी वजह रही।
हुंडई ने बयान में कहा कि वर्ष 2019 की जनवरी- मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत बढ़कर 954 अरब वॉन (83 करोड़ डॉलर) हो गया है।
कंपनी को इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही में घाटा हुआ था। तब कंपनी ने आठ साल में पहली बार तिमाही घाटा दर्ज किया था।
हुंडई ने कहा कि हुंडई पैलिसेड और जी 90 समेत नए वाहनों की मजबूत बिक्री से मुनाफे में सुधार आया। हुंडई की फ्लैगशिप एसयूपी मॉडल पैलिसेड ने घरेलू बिक्री में 8.7 प्रतिशत तक की वृद्धि हासिल की है। हालांकि, अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में कमजोर मांग के चलते उसकी वैश्विक बिक्री 4.9 प्रतिशत गिरकर 837,420 इकाइयों की रही है। कंपनी का पहली तिमाही परिचालन लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 825 अरब वॉन पर पहुंच गया, जबकि आय 6.9 प्रतिशत बढ़ी।