Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Audi ने भारत में लॉन्‍च की एंट्री लेवल सेडान A4

Audi ने भारत में लॉन्‍च की एंट्री लेवल सेडान A4

लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत में अपनी एंट्री लेवल सेडान ए4 का नया वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। फिलहाल। Audi ने इस कार को दो वेरिएंट में उतारा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 08, 2016 16:34 IST
Audi ने भारत में लॉन्‍च की एंट्री लेवल सेडान A4, कीमत 38 लाख से शुरू- India TV Paisa
Audi ने भारत में लॉन्‍च की एंट्री लेवल सेडान A4, कीमत 38 लाख से शुरू

नई दिल्‍ली। लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत में अपनी एंट्री लेवल सेडान ए4 का नया वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। फिलहाल, ये कार सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भारत में उपलब्ध होगी। Audi ने इस कार को दो वेरिएंट में उतारा है। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 38.10 लाख रूपए और 41.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी के मुताबिक नई ऑडी ए4 की परफॉर्मेंस को मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाया गया है और ये मौजूदा मॉडल से ज्यादा आरामदायक भी है।

Audi ने भारतीय बाजार में उतारा A6 मैट्रिक्‍स कार का पेट्रोल वेरिएंट

क्‍या है इसकी स्‍पेसिफिकेशंस

  • इसके पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा।
  • इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा नहीं दी गई है। इसमें केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव की सुविधा ही मिलेगी।
  • नई Audi ए4 के हैडलैंप्स और टेल लैंप्स में एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे आकर्षक बनाते हैं।
  • फ्रंट में क्रोम फिनिश वाली हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। साइड में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं।
  • केबिन में ध्यान दें तो नई ए4 का इंटीरियर ऑडी के पारंपरिक डिजायन पर बना है।

Audi अगले साल तक पेश करेगी अपनी सभी कारों के पेट्रोल संस्करण

  • सेंटर कंसोल पर बड़ी स्क्रीन और कई सारे बटन दिए गए हैं।
  • नई Audi ए4 में ऑडी के पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह एक स्क्रीन दी गई है, जो नेविगेशन, म्यूजिक और व्हील इंफॉर्मेशन की जानकारी देती है।
  • इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और सनरूफ दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement