Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Ola की एंट्री के बाद शुरू हुई प्राइस वॉर, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ 24,000 रुपये तक सस्ता

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ 24,000 रुपये तक सस्ता, आज ही कर लीजिए बुक

एथर एनर्जी ने घोषणा करते हुए बताया कि महाराष्ट्र राज्य में कंपनी के 450 इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों में लगभग 20 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 18, 2021 11:49 IST
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर...
Photo:ATHER

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ 24,000 रुपये तक सस्ता, आज ही कर लीजिए बुक

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में ओला की एंट्री के बाद से इस सेगमेंट में प्राइस वॉर शुरू हो गई है। इस बीच खबर है कि भारतीय स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी ने अपने एक लोकप्रिय स्कूटर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। यह कटौती महाराष्ट्र में की गई है। एथर के मुताबिक कंपनी के 450 Plus और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत घटा दी गई है। कीमतों में बदलाव के बाद ये स्कूटर अब 24,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। बता दें कि एथर 450 स्कूटर एक चार्ज में 115 किलोमीटर तक चलता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है। 

एथर एनर्जी ने घोषणा करते हुए बताया कि महाराष्ट्र राज्य में कंपनी के 450 इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों में लगभग 20 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। राज्य सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी की घोषणा की थभ्। ऐसे में ताजा घोषणा के बाद अब कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 24,000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। 

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने ट्वीट के जरिए शेयर किया (अनुवादित) 'महाराष्ट्र में आखिरकार ईवी सब्सिडी शुरू होने जा रही है। 450+ की कीमत 24,000 रुपये कम हो जाएंगी और अब प्रदेश में इसकी कीमत 1.03 लाख रुपये है।" सब्सिडी के बाद एथर 450 प्लस की महाराष्ट्र में कीमत 1,03,416 रुपये रुपये और 450X की कीमत 1,22,426 रुपये हो गई है। ये कीमतें एथर डॉट/पोर्टेबल चार्जर और परफॉर्मेंस अपग्रेड मिला कर है। 

बता दें कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में स्कूटर खरीदना सबसे सस्ता है। हालांकि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी भी ओला स्कूटर S1 के मुकाबले महंगे हैं। ओला एस1 की कीमत 94,999 रुपये है। यह कीमत राज्य व FAME-II सब्सिडी मिला कर है। दिल्ली की बात करें तो FAME II सब्सिडी और राज्य सरकार की सब्सिडी को जोड़ कर यहां एथर 450 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,13,416 रुपये है। वहीं एथर 450X की कीमत 1,32,426 रुपये है।

ये हैं एथर 450 की खूबियां

एथर 450X में ईको, राइड और स्पोर्ट जैसे 3 राइडिंग मोड्स हैं। ईको मोड में यूज़र 85KM, राइड मोड में 70KM और स्पोर्ट्स मोड में 60KM का सफर पूरा कर सकता है। इसमें 2.9kWh क्षमता की बैटरी मिलती है। इसकी 6kW क्षमता की मोटर 26Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 10 मिनट के चार्ज पर 15KM चल सकता है। एथर 450X में भी एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसके जरिए स्कूटर से ही कई फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। इस सिस्टम को भी मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है। स्कूटर रिवर्स मोड, जीपीएस और नेविगेशन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस आता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement