Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन की दमदार कार DB11, कीमत 3.97 करोड़ रुपए

भारत में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन की दमदार कार DB11, कीमत 3.97 करोड़ रुपए

एस्‍टन मार्टिन ने भारत में अपनी नई कार लॉन्‍च की है। एस्टन मार्टिन के इस फ्लैगशिप मॉडल का नाम DB11है।DB11की कीमत 3.97 करोड़ रूपए (एक्स शो-रूम, दिल्ली) होगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 10, 2016 19:31 IST
भारत में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन की दमदार कार DB11, कीमत 3.97 करोड़ रुपए- India TV Paisa
भारत में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन की दमदार कार DB11, कीमत 3.97 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। दुनिया भर में अपनी लक्‍जरी कारों के लिए प्रसिद्ध ब्रिटिश कंपनी एस्‍टन मार्टिन ने भारत में अपनी नई कार लॉन्‍च की है। एस्टन मार्टिन के इस फ्लैगशिप मॉडल का नाम DB11है।

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में DB11को 3.9 सेकंड का वक्त लगता है। टॉप स्पीड 322 किलोमीटर प्रति घंटा है।

DB11, DB10 की जगह लेगी। DB10 कार को बॉन्ड फिल्म स्पैक्टर के लिए खासतौर पर बनाया गया था। भारत में DB11का सीधा मुकाबला फेरारी 458 स्पेशिएल से होगी। DB11की कीमत 3.97 करोड़ रूपए (एक्स शो-रूम, दिल्ली) होगी।

ये है दुनिया की 10 सबसे शानदार कारें

fastest cars

Untitled-14IndiaTV Paisa

Untitled-13IndiaTV Paisa

Untitled-16IndiaTV Paisa

Untitled-17IndiaTV Paisa

Untitled-18IndiaTV Paisa

Untitled-19IndiaTV Paisa

Untitled-20IndiaTV Paisa

Untitled-15IndiaTV Paisa

Untitled-21IndiaTV Paisa

Untitled-22IndiaTV Paisa

खूबसूरत के साथ दमदार है ये कार

  • DB11 में फुल एलईडी हैडलाइटें और टेललाइटें दी गई हैं।
  • केबिन में मॉर्डन लग्ज़री के साथ ड्यूल टोन ले-आउट दिया गया है।
  • डैशबोर्ड के सेंटर में 8 इंच की डिस्प्ले वाली इंफोटेंमेंट टीएफटी स्क्रीन दी गई है।
  • DB11 पहली एस्टन मार्टिन कार है जिस में ट्विन टर्बो वी-12 इंजन दिया गया है।
  • 5.2 लीटर का यह इंजन 616 पीएस की ताकत और 700 एनएम का टॉर्क देता है।
  • डीबी 11 एस्‍टन मार्टिन द्वारा तैयार की गई अब तक की सबसे ताकतवर कार है।
  • पहली बार किसी एस्टन मार्टिन में लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल दिया गया है।
  • जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक जेडएफ ट्रांसमिशन से ताकत मिलती है।
  • डीबी11 में जीटी, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस के तौर पर तीन डायनामिक ड्राइव मोड दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement