नयी दिल्ली। बजाज ऑटो की कुल बिक्री दिसंबर महीने में 3 फीसदी घटकर 3,36,055 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 3,46,199 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 15 फीसदी घटकर 1,53,163 इकाई पर आ गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,80,351 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 21 फीसदी घटकर 1,24,125 इकाई पर आ गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,57,252 इकाई रही थी।
दिसंबर में बजाज ऑटो कंपनी का निर्यात 13 प्रतिशत बढ़कर 1,60,677 इकाई पर पहुंच गया, जो दिसंबर, 2018 में 1,41,603 इकाई रहा था। इसी तरह दिसंबर में कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 51,253 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 47,344 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 29,038 इकाई पर पहुंच गई, जो दिसंबर, 2018 में 23,099 इकाई रही थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी का वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात आठ प्रतिशत घटकर 22,215 इकाई रह गया। दिसंबर, 2018 में यह आंकड़ा 24,245 इकाई रहा था।
अशोक लेलैंड की बिक्री 28 प्रतिशत घटी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की वाणिज्यिक वाहन बिक्री दिसंबर में 28 प्रतिशत घटकर 11,168 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 15,490 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि दिसंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 29 प्रतिशत घटकर 10,378 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2018 में 14,718 इकाई थी।
समीक्षाधीन महीने में कंपनी के मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 40 प्रतिशत घटकर 6,369 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 10,621 इकाई थी। इसी तरह कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत घटकर 4,009 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 4,097 इकाई थी।