नई दिल्ली। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अप्रैल महीने में 7.5 प्रतिशत बढ़कर 2,98,504 इकाई पर पहुंच गयी। पिछले वर्ष इसी महीने में यह आंकड़ा 2,77,683 वाहनों का रहा था। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल महीने में कार बिक्री 4.89 प्रतिशत बढ़कर 2,00,183 इकाई पर पहुंच गई, जबकि अप्रैल 2017 में 1,90,854 कारें बिकी थीं।
मोटरसाइकिल बिक्री 19.38 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल 2017 में 10,29,963 इकाई से अप्रैल 2018 में 12,29,526 इकाई हो गयी। अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.92 प्रतिशत बढ़कर 19,58,241 इकाई हो गयी। इससे पिछले वर्ष इसी महीने 16,74,787 दोपहिया वाहन बेचे गए थे।
SIAM ने कहा कि अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 75.95 प्रतिशत बढ़कर 72,993 इकाई हो गई। कुल मिलाकर सभी तरह के वाहनों की बिक्री 17.44 प्रतिशत बढ़कर 23,79,718 इकाई रही, जो कि अप्रैल 2017 में 20,26,373 इकाई थी।
उपयोगिता वाहन (यूवी) की बिक्री 11.92 प्रतिशत बढ़कर 79,136 इकाई और वैन की बिक्री 18.99 प्रतिशत बढ़कर 19,185 इकाई हो गयी।
सियाम के उप महानिदेशक सुगातो सेन ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में हमने सकारात्मक शुरुआत की है। हमें उम्मीद है कि उद्योग में यह तेजी वर्ष के शेष अवधि में भी जारी रहेगी।
हालांकि, यात्री वाहन निर्यात अप्रैल 2018 में 15.89 प्रतिशत गिरकर 50,921 इकाई रहा, जो अप्रैल 2017 में 60,538 इकाई था।
अप्रैल में मारुति सुजुकी की घरेलू यात्री वाहन बिक्री 13.43 प्रतिशत बढ़कर 1,63,434 इकाई रही। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 4.42 प्रतिशत बढ़कर 46,735 इकाई रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 12.94 प्रतिशत बढ़कर 21,826 इकाई जबकि टाटा मोटर्स की ब्रिकी 36.19 प्रतिशत बढ़कर 19,157 इकाई हो गयी।
अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.92 प्रतिशत बढ़कर 19,58,241 इकाई हो गयी। इससे पिछले वर्ष इसी महीने 16,74,787 दोपहिया वाहन बेचे गए थे। मोटरसाइकिल बिक्री 19.38 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल 2017 में 10,29,963 इकाई से अप्रैल 2018 में 12,29,526 इकाई हो गयी।
मोटरसाइकिल क्षेत्र में अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 16.44 प्रतिशत बढ़कर 6,07,720 इकाई हो गयी, जो कि अप्रैल 2017 में 5,21,909 इकाई थी। उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 15.89 प्रतिशत बढ़कर 1,83,182 इकाई से बढ़कर 2,12,292 इकाई हो गयी।
सियाम ने कहा कि अप्रैल में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 75.95 प्रतिशत बढ़कर 72,993 इकाई हो गयी। कुल मिलाकर सभी तरह के वाहनों की बिक्री 17.44 प्रतिशत बढ़कर 23,79,718 इकाई रही, जो कि अप्रैल 2017 में 20,26,373 इकाई थी।