Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Apple लॉन्‍च करेगी इलेक्ट्रिक कार, चीनी कंपनी के साथ मिलकर बना रही है बैटरी

Apple लॉन्‍च करेगी इलेक्ट्रिक कार, चीनी कंपनी के साथ मिलकर बना रही है बैटरी

Apple ने पहले साल 2013 में कार परियोजना के साथ वाहन उद्योग में कदम रखने की घोषणा की थी और अब चीन की एक कंपनी CATL के साथ मिलकर बैटरी बना रही है।

Manish Mishra
Updated : July 23, 2017 11:38 IST
Apple लॉन्‍च करेगी इलेक्ट्रिक कार, चीनी कंपनी के साथ मिलकर बना रही है बैटरी
Apple लॉन्‍च करेगी इलेक्ट्रिक कार, चीनी कंपनी के साथ मिलकर बना रही है बैटरी

सैन फ्रांसिस्‍को। Apple चीन की बैटरी निर्माता कंपनी के साथ मिलकर गुप्त रूप से ऑटोमेटिव बैटरी अनुसंधान और विकास पर काम कर रही है, जो इस बात का संकेत है कि कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार परियोजना को जारी रखे हुए है। शंघाई की यिचाई ग्लोबल में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि कपर्टिनों की यह प्रौद्योगिकी चीन की फुजियान प्रांत की दिग्गज कंपनी कंटेंपररी एंपेरेक्स टेक्नॉलजी लि. (CATL) के साथ एक गुप्त समझौते के आधार पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें : डुकाटी ने भारतीय बाजार में उतारी अपनी ऑफरोड बाइक स्क्रैंबलर डैज़र्ट स्लैड, कीमत 9.32 लाख

इस रिपोर्ट में अनाम सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि,

दोनों कंपनियां (Apple और CATL) बैटरी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम कर रही हैं।

Apple ने पहले साल 2013 में कार परियोजना के साथ वाहन उद्योग में कदम रखने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कहा कि यह केवल वाहनों के लिए सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने तक ही सीमित है। यिचाई ग्लोबल ने कहा कि Apple ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है, वहीं CATL ने भी इस मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें : GST के बाद मित्‍सुबिशी ने घटाई कीमतें, 10 लाख रुपए तक सस्‍ती हुईं कंपनी की एसयूवी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement