Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. नई टाटा सफारी से उठा पर्दा, 4 फरवरी से शुरू होगी बुकिंग

नई टाटा सफारी से उठा पर्दा, 4 फरवरी से शुरू होगी बुकिंग

नई टाटा सफारी कनेक्टेड कार पैक ‘iRA’ से लैस है. iRA के तहत रिमोट कमांड्स, व्हीकल सिक्योरिटी फीचर्स, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, ओवर द एयर अपडेट्स, लाइव व्हीकल डायग्नोसिस, गेमिफिकेशन जैसी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को एक्सेस किया जा सकेगा.

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 26, 2021 23:15 IST
नई टाटा सफारी से पर्दा...- India TV Paisa
Photo:TATA MOTORS

नई टाटा सफारी से पर्दा उठा

नई दिल्ली। देश की दिग्गज कार कंपनी टाटा मोटर्स ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई सफारी को सबके सामने पेश कर दिया है। नई सफारी का उत्पादन कंपनी के पुणे प्लांट में किया जा रहा है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने सफारी की पहली यूनिट को पेश करने के लिए अपने पुणे प्लांट में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया था। ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा सफारी को शोकेस किया गया था। 

 नई 2021 Tata Safari की बुकिंग्स 4 फरवरी से शुरू होगी।

नई टाटा सफारी में 6 या 7 लोग बैठ सकते हैं. 2021 टाटा सफारी XE, XM, XT, XT+, XZ और XZ+ ट्रिम्स में उपलब्ध होगी. SUV को भारत के हर मौसम के लिए टेस्ट किया गया है. -10 डिग्री से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस तक के टेंपरेचर में टेस्टिंग हुई है. यह हर तरह की रोड पर आराम से चल सकने में सक्षम है. 2021 टाटा सफारी में 18 इंच मशीन्ड अलॉय व्हील्स रहेंगे।

इंजन स्पेसिफिकेशंस
2021 टाटा सफारी में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन रहेगा. यह 170hp पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. SUV में तीन राइडिंग मोड इको, सिटी, स्पोर्ट्स हैं. इसके अलावा ESP टेरेन रिस्पॉन्स मोड- नॉर्मल, रफ व वेट भी दिए गए हैं.

कनेक्टेड फीचर्स से लैस
नई टाटा सफारी कनेक्टेड कार पैक ‘iRA’ से लैस है. iRA के तहत रिमोट कमांड्स, व्हीकल सिक्योरिटी फीचर्स, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, ओवर द एयर अपडेट्स, लाइव व्हीकल डायग्नोसिस, गेमिफिकेशन जैसी कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को एक्सेस किया जा सकेगा.

सेफ्टी फीचर्स
नई 2021 टाटा सफारी के सेफ्टी फीचर्स में यूनीक डबल फायरवॉल डिजाइन, 6 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो डिमिंग IRVM, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, चाइल्ड सीट आइसोफिक्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डेसेंट कंट्रोल आदि शामिल हैं.

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement