Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. लॉन्‍च हुआ Honda Brio का नया एडवांस्‍ड मॉडल, शुरुआती कीमत है 4.69 लाख रुपए

लॉन्‍च हुआ Honda Brio का नया एडवांस्‍ड मॉडल, शुरुआती कीमत है 4.69 लाख रुपए

होंडा कार ने भारतीय बाजार में स्‍पोर्टी और यूथफुल एक्‍सटेरियर्स, प्रीमियम इंटीरियर्स और एडवांस्‍ड फीचर्स के साथ नई होंडा ब्रियो (Honda Brio) लॉन्‍च की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: October 04, 2016 19:42 IST
लॉन्‍च हुआ Honda Brio का नया एडवांस्‍ड मॉडल, शुरुआती कीमत है 4.69 लाख रुपए- India TV Paisa
लॉन्‍च हुआ Honda Brio का नया एडवांस्‍ड मॉडल, शुरुआती कीमत है 4.69 लाख रुपए

नई दिल्‍ली। होंडा कार इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में स्‍पोर्टी और यूथफुल एक्‍सटेरियर्स, प्रीमियम इंटीरियर्स और एडवांस्‍ड फीचर्स के साथ नई होंडा ब्रियो (Honda Brio) लॉन्‍च की है। ऑल न्‍यू होंडा ब्रियो की दिल्‍ली में एक्‍सशोरूम कीमत 4.69 लाख रुपए से शुरू होगी। इसका टॉप एंड वैरिएंट्स 6.81 लाख रुपए का होगा।

कीमत

होंडा ब्रियो 1.2 लीटर i-VTEC

वेरिएंट कीमत
E MT 4.69 लाख रुपए
S MT 5.52 लाख रुपए
VX MT 5.95 लाख रुपए
VX AT 6.81 लाख रुपए

डिजाइन

नई ब्रियो में बोल्‍ड न्‍यू लुक है। इसमें हाई ग्‍लास ब्‍लैक एंड क्रॉम फि‍निश स्‍पोर्टी फ्रंट ग्रिल और स्‍टाइलिश फ्रंट बंपर है। नई ब्रियो में नई और एलेगेंट टेल लैम्प है और इसमें एलईडी हाई माउंट स्‍टॉप-लैम्‍प के साथ ऑल न्‍यू टेलगेट स्‍पॉयलर इसे स्‍पोर्टी लुक देता है।

फीचर्स  

नई ब्रियो में कई एडवांस्‍ड फीचर्स शामिल किए गए हैं, इसमें एडवांस्‍ड 2 डिन इंटेग्रेटेड ऑडियो (यूएसबी एंड ऑक्‍स-इन) है, जिसमें ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी और हैंड्स फ्री टेलीफोनी फंक्‍शन इसे एक परफेक्‍ट कार बनाती है। मैक्‍स कूल फंक्‍शन के साथ डिजिटल एसी कंट्रोल एक कष्‍ट फ्री और आरामदायक ड्राइव का अनुभव प्रदान करता है।

कलर्स  

नई ब्रियो पांच कलर्स में उपलब्‍ध होगी- Taffeta White, Alabaster Sliver, Urban Titanium, Rally Red और White Orchid Pearl।

इंजन

होंडा ब्रियो 4 सिलेंडर 1.2 लीटर i-VTEC इंजन के साथ लॉन्‍च की गई है। ये इंजन 88 पीएस का मैक्सिमम आउटपुट देता है। इसका 6000 आरपीएम और 109 एनएम का टॉर्क देता है। नई ब्रियो पांच स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पांच स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी, जो क्रमश- 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर और 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement