Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. BR-V और WR-V के बाद होंडा लॉन्‍च करेगी HR-V, ये होंगी खूबियां

BR-V और WR-V के बाद होंडा लॉन्‍च करेगी HR-V, ये होंगी खूबियां

जापानी ऑटोमेकर होंडा अपनी वी-आरवी, बी-आरवी और डब्‍ल्‍यू-आरवी बाजार में उतार चुका है। अब कंपनी इस सीरीज की नई एसयूवी एचआर-वी लेकर आ रही है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: January 25, 2018 17:19 IST
Honda HR-V- India TV Paisa
Honda HR-V

नई दिल्‍ली। जापानी ऑटोमेकर होंडा अपनी वी-आरवी, बी-आरवी और डब्‍ल्‍यू-आरवी बाजार में उतार चुका है। अब कंपनी इस सीरीज की नई एसयूवी एचआर-वी लेकर आ रही है। कुछ वेबसाइट पर इस नई एसयूवी की तस्‍वीरें लीक हुई हैं। दुनिया के कुछ बाजार में यह वेजल के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी 2018 में इसका फेसलिफ्ट लाने की तैयारी में है। एचआर-वी के साथ कंपनी इस कार में कुछ बड़े बदलाव भी करने जा रही है। माना जा रहा है कि अगले महीने इसे जापान के बाजार में लॉन्‍च कर दिया जाए। वहीं माना जा रहा है कि अगले साल यह कार भारत में भी दस्‍तक दे सकती है।

Honda HR-V

Honda HR-V

होंडा की एचआर-वी की बात करें तो यह मौजूदा होंडा के पोर्टफोलियो में डब्‍ल्‍यूआर-वी के नीचे आती है। अगले साल अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्‍च करती है तो यह सीधे जीप कंपस और हुंडई की क्रेटा को टक्‍कर देगी। फेसलिफ्ट अवतार में हुए बदलावों पर गौर करें तो यहां पर फुल-एलईडी हैडलैंप्स और नई तरह के बंपर तो मिलेंगे ही साथ ही बड़े फॉग लैंप्स भी मिल सकते हैं। यह जानकारी लीक तस्‍वीर से मिली है।

चूकिं कार के रियर साइड की तस्‍वीरें अभी जारी नहीं हुई हैं ऐसे में इसका खुलासा नहीं हो पासा है। लेकिन माना जा रहा है कि रियर साइड में भी टेल लैंप और बंपर की स्‍टाइल में कुछ बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं।

Honda HR-V

Honda HR-V

इंजन की बात करें तो इसमें मौजूदा कार वाला इंजन ऑप्शन ही मिल सकता है। इस समय बाजार में मौजूदा कार में 4 इंजन ऑप्शन दिए हैं जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.8-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल-हाईब्रिड शामिल हैं। कंपनी इन सभी इंजन के पावर भी समान रखने वाली है। कंपनी ने इस कार के इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और कंटीन्युअस वेरिएबल ट्रांसमिशन से लैस किया है। कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement