Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बुलेट के बाद अब सस्ती हुई TVS मोटर की बाइक और स्कूटर्स, GST से पहले कीमतों में की कटौती

बुलेट के बाद अब सस्ती हुई TVS मोटर की बाइक और स्कूटर्स, GST से पहले कीमतों में की कटौती

रॉयल एनफील्ड के बाद अब देश की एक और बड़ी टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर ने मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है।

Ankit Tyagi
Updated : June 25, 2017 17:52 IST
बुलेट के बाद अब सस्ती हुई TVS मोटर की बाइक और स्कूटर्स, GST से पहले कीमतों में की कटौती
बुलेट के बाद अब सस्ती हुई TVS मोटर की बाइक और स्कूटर्स, GST से पहले कीमतों में की कटौती

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड के बाद अब देश की एक और बड़ी टू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर ने मोटरसाइकिल और स्कूटर्स  की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। हालांकि, कीमतों में कितनी कटौती होगी इस बात का खुलासा अभी तक कंपनी की ओर नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि  यह कटौती 1600 से 2300 रुपए के बीच हो सकती है। आपको बता दें कि GST लागू होने से हाल में पहले आयशर मोटर्स की कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सुपरहिट बाइक बुलेट के दाम कम करने का ऐलान किया था। यह भी पढ़े: Royal Enfield: GST से पहले सस्ती हुई बुलेट, जानिए किस मॉडल पर कितने घटे दाम

टीवीएस मोटर कंपनी के प्रेसीडेंट, सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा

जीएसटी के बाद बिजनेस पहले से आसान हो जाएगा। इसीलिए हम अपने कस्टमर्स को जीएसटी से पहले काफी फायदे दे रहे हैं

कितने घटेंगे के दाम!

राधाकृष्‍णन ने या किसी अधिकारी ने दाम कितने घटे हैं इस बात का खुलासा नहीं किया है। इससे पहले फोर्ड जैसी बड़ी कार कंपनियां भी देश में अपने विभिन्‍न मॉडल्‍स पर 10000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऑफर दे रही हैं। यह भी पढ़े: TVS ने लॉन्च किया नया BS-IV इंजन वाला Jupiter स्कूटर, कीमत 49,666 रुपए से शुरू

GST लागू होने से कंपनियों पर घटेगा टैक्स बोझ

माना जा रहा है कि जीएसटी के बाद (1 जुलाई से) मोटरसाइकल पर टैक्स कम हो जाएगा। जो कि फिलहाल 30 फीसदी से 28 फीसदी रहेगा। इसी के चलते स्टॉक खाली करने के लिए कंपनियों ने ऑफर शुरू कर दिए हैं। बजाज ने अपने सीटी100 से लेकर सबसे बड़ी मोटरसाइकल डॉमिनर 400 पर 4500 रुपए तक की कटौती की है। इसके अलावा यूएम लोहिया मोटर्स ने भी 7500 रुपए की कटौती अपने प्रॉडक्ट्स पर करने का ऐलान किया था।इससे अलावा फोर्ड इंडिया, आउडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सेडीज बेंज जैसी बड़ी कार कंपनियां भी देश में अपने विभिन्न मॉडल्स पर 10000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के जीएसटी बेनिफिट्स दे रही हैं। यह भी पढ़े: TVS ने बंद किया 125cc बाइक Phoenix का प्रोडक्शन, सेल्स गिरने के बाद लिया फैसला

यह भी पढ़े: TVS ने ऑटो हैडलैंप ऑन फीचर के साथ लॉन्च की नई BSIV स्टार सिटी प्लस, कीमत 44990 रुपए

तस्वीरों में देखिए लड़कियों के लिए 5 बेहतरीन स्कूटर्स

5 stylish scooters for ladies-6

indiatvpaisa-scooter-65 stylish scooters for ladies

indiatvpaisa-scooter-1Honda Dio

indiatvpaisa-scooter-2Suzuki Lets

indiatvpaisa-scooter-4TVS Zest

indiatvpaisa-scooter-3Yamaha Ray

indiatvpaisa-scooter-5Vespa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement