नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति (Maruti Suzuki) ने GST (माल एंव सेवा कर) लागू होने के बाद चुनिंदा कारों के दाम 3 फीसदी तक घटा दिए है। हालांकि, हाईब्रिड Ciaz और Ertiga के दाम 1 लाख रुपए से ज्यादा बढ़ाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि जीएसटी लागू होने से पहले भी कई कंपनियों ने कारों के दाम घटाने का ऐलान किया था। यह भी पढ़े: GST launched: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने GST के बाद कहा- महंगाई होगी कम, देश की आर्थिक ग्रोथ में आएगी तेजी
#Maruti hikes prices of #Ciaz, Ertiga diesel cars with mild hybrid technology by over Rs 1 lakh.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2017
कितनी सस्ती हुई कार मारुति ने शनिवार सुबह अपनी गाड़ियों के दाम में 3 फीसदी तक की कटौती का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद मारुति की 5 लाख तक की गाड़ी 15 हजार रुपये तक सस्ती हो गई। कंपनी के अधिकारियों ने हाल में कहा था कि कीमतें घटेंगी, लेकिन कितनी, इस पर अभी काम चल रहा है। एक अधिकारी ने कहा, अभी विभिन्न राज्यों में अलग-अलग टैक्स हैं और आखिरी आंकड़ा निकाला जा रहा है। यह भी पढ़े: देश भर में लागू हुआ वस्तु एवं सेवा कर, जानिए क्या है GST और आज से किस पर देना होगा कितना टैक्स
#Maruti cuts prices of select vehicles by up to 3 per cent to pass on #GST benefit to customers. — Press Trust of India (@PTI_News) July 1, 2017
और कई गाड़ियां हुईं सस्ती
बड़ी एसयूवीज और सिडैन कारों के दाम में सबसे ज्यादा कटौती होगी, जबकि छोटी कारें भी थोड़ी सस्ती होंगी। मसलन, मर्सिडीज GLS350 SUV की कीमत 3 लाख रुपए घटेगी जबकि ह्यूंदै की पॉप्युलर कार क्रेटा का दाम 40 से 60 हजार रुपये घटने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, मुंबई में छोटी कार Grand i10 की 3 से 14 हजार रुपए सस्ती मिल रही है। ह्यूंदै के एक अधिकारी ने कहा, आखिरी कीमत तय करने पर अब भी माथापच्ची हो रही है, लेकिन हम ग्राहकों को भरोसा दिला चुके हैं कि अगर उन्होंने जीएसटी से पहले भी गाड़ियां खरीदीं तो जीएसटी के बाद दाम घटने पर पैसे वापस होंगे। इसलिए, ग्राहक के फायदे में जो भी होगा, उन्हें दिया जाएगा। यह भी पढ़े: राष्ट्रपति ने घंटा बजाकर किया GST को लॉन्च, PM ने बताया इसे सभी राजनीतिक दलों का साझा प्रयास
तस्वीरों में देखिए देर रात कैसे PM ने GST को घंटा बजाकर लागू किया
GST Rollout Function 1
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa