नई दिल्ली। 2-व्हीलर प्रमुख हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) और TVS मोटर अपने BS-III मॉडल पर 22 हजार रुपए तक का डिस्काउंट देने रही है। ऐसा पुराने वाहनों के स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए किया गया है। इन दो कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को एक अप्रैल से देशभर में BS-III मॉडल की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने के बाद यह कदम उठाया है।
कंपनियां क्यों दे रही है भारी डिस्काउंट
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश की चपेट में आने वाले कुल 8 लाख बीएस 3 वाहनों में अकेले टू-वीइलर्स की तादाद 6.71 लाख है। ऐसे में डीलरों को इन्हें बेचने के लिए महज दो दिन का वक्त मिला।
- कोर्ट के आदेश के बाद कंपनियां पस्त हैं तो ग्राहकों की बल्ले-बल्ले हो रही है। अगर आपने बंपर छूट का फायदा नहीं उठाया है तो आपके पास 31 मार्च तक का वक्त है।
दिल्ली में मिल रहा है 12,500 रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट
- दिल्ली में भी हीरो मोटोकॉर्प बीएस 3 मॉडल के दोपहिया वाहनों पर 12,500 रुपए तक की छूट दे रहा है। डीलरों के मुताबिक, हीरो अपने स्कूटरों पर 12,500 रुपए, अपनी प्रीमियम बाइक्स 7,500 रुपए और एंट्री लेवल की ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों पर 5,000 रुपये की छूट देने की पेशकश कर रहा है।
- होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अपने बीएस 3 स्कूटरों और मोटरसाइकलों पर 10,000 रुपए की सीधी छूट दे रहा है। दोनों कंपनियों ने कहा है कि यह ऑफर स्टॉक खत्म होने या 31 मार्च तक लागू रहेगा।
ऑटोमोबिल डीलरों के संघ (फाडा) के निदेशक (अंततराष्ट्रीय मामले) निकुंज संघी ने कहा,
नवरात्रि के मौके पर ग्राहकों के पास सस्ते टू-व्हीलर खरीदने का बड़ा मौका है, क्योंकि टू-वीइलर इंडस्ट्री में इतने बड़े डिस्काउंट्स का ऐलान कभी नहीं हुआ था।
बेंगलुरु में मिल रहा है 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
- बेंगलुरु में भी होंडा, यामहा, हीरो, बजाज जैसी टॉप टू-वीइलर कंपनियों के डीलरों ने अच्छी-खासी छूट दी। हीरो मोटो कॉर्प के डीलर के यहां चीफ पिपल ऑफिसर नवीन का कहन है कि
कोर्ट के आदेश से सभी डीलरों को झटका लगा। हम अपनी गाड़ियों का स्टॉक जल्दी-से-जल्दी खत्म करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चूंकि वक्त बहुत कम बचा है, इसलिए हम कुछ मॉडलों पर 25,000 रुपए तक की छूट दे रहे हैं।
- होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने डुएट, मैस्ट्रो एज, सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर जैसे मॉडलों पर 12,500 रुपए तक की छूट दी। होंडा के कई शोरूम ने लेटेस्ट मॉडल नावी पर 20 से 21 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया।
चेन्नई में मिल रहा है 20-25 फीसदी का डिस्काउंट
- चेन्नै में भी टू-वीइलर खरीदने वालों को 20 से 25 फीसदी का फायदा हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, 1 लाख रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले मॉडल्स पर 15 से 20 हजार रुपए तक के डिस्काउंट दिए गए। मसलन, होंडा CBR250R और CBR150R पर 15 हजार रुपए की नकद छूट दी गई, वहीं स्कूटरों पर 7,500 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर किया गया। सूत्रों के मुताबिक, मार्केट लीडर हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले नौ दिनों में 2 लाख बाइक्स बेच दिए। 20 मार्च तक उसके पास 3 लाख गाड़ियों का स्टॉक था।