Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फ्यूल का टेंशन नहीं, ये हैं 25 Kmpl का माइलेज देने वाली 5 हैचबैक कारें

फ्यूल का टेंशन नहीं, ये हैं 25 Kmpl का माइलेज देने वाली 5 हैचबैक कारें

list of 5 most fuel efficient cars in india

Dharmender Chaudhary
Published : April 08, 2016 7:41 IST
फ्यूल का टेंशन नहीं, ये हैं 25 Kmpl का माइलेज देने वाली 5 हैचबैक कारें
फ्यूल का टेंशन नहीं, ये हैं 25 Kmpl का माइलेज देने वाली 5 हैचबैक कारें

नई दिल्‍ली। भारत में कार खरीदते वक्‍त पहला सवाल यही होतो है कि माइलेज कितना देती है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी उतार चढ़ाव को देखते हुए कार का माइलेज और भी महत्‍वपूर्ण हो जाता है। इसे देखते हुए कार निर्माता भी ऐसे इंजन विकसित करने पर जोर दे रहे हैं, जो कस्‍टमर्स की उम्‍मीदों पर खरा उ‍तरें। इसके बेहतर परिणाम सामने दिखने भी लगे हैं। पिछले एक से दो साल के भीतर कई ऐसी कारें बाजार में आ गई हैं जिनके माइलेज 25 किमी. प्रति लीटर से भी ज्‍यादा हैं। कंज्‍यूमर की इसी पसंद को देखते हुए इंडिया टीवी पैसा की टीम आपके लिए लेकर आई है 5 ऐसी हैचबैक कारें जिन्‍हें खरीदने के बाद आपको बार बार पेट्रोल या डीजल पड़वाने का झंझट नहीं रहता, क्‍योंकि ये कारें 25 किमी. प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देती हैं।

टाटा नैनो ट्विस्‍ट

माइलेज के मामले में जिस कार को पहले नंबर पर रखा जा सकता है वह है टाटा की छोटी कार नैनो। टाटा नैनो का सीएनजी वर्जन 36 किमी प्रति किलो का शानदार माइलेज देती है। वहीं पेट्रोल वर्जन वाली नैनो ट्विस्‍ट (पावर स्‍टेयरिंग के साथ) 25.29 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार में 624 सीसी का इंजन दिया गया है। जो कि 37.5 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। टाटा ने हाल ही में टाटा जेन एक्स नैनो  को लॉन्‍च किया है। नए मॉडल में नैनो के फ्रंट में बदलाव किया गया है और फॉग लैंप राउंड शेप में हैं और हैंडलैंप इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि कार के फ्रंट पर प्यारा सा स्माइली बनता नजर आता है।

रेनॉल्‍ट क्विड

पिछले साल लॉन्‍च हुई रेनॉल्‍ट की क्विड 2015 की सबसे चर्चित कार रही है। भारत में इस कार का सीधा मुकाबला मारुति की ऑल्‍टो और हुंडई की आई10 से है।  खूबसूरत डिजाइन, स्‍पेस के साथ इसका माइलेज भी लाजवाब है। यह कार 25.17 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देती है। गाड़ी में 800cc का इंजन लगा है और ये कार 98 फीसदी भारत में तैयार की गई है। Kwid में 799cc, 3-सिलिंडर इंजन लगा है जो 54 बीएचपी और 72Nm की ताकत देता है। साथ ही गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी लगा हुआ है।

तस्वीरों में देखिए 25 Kmpl का माइलेज देने वाली 5 हैचबैक कारें

mileage cars

nanoIndiaTV Paisa

kwid (2)IndiaTV Paisa

celerio (1)IndiaTV Paisa

figo (1)IndiaTV Paisa

beat (1)IndiaTV Paisa

फोर्ड फीगो

माइलेज के मामले में फोर्ड की फीगो भी जबर्दस्‍त है। कंपनी ने पिछले साल ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्‍च किया था। यह कार 25.83 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देती है। इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर क्षमता का 16 वॉल्व डीओएचसी इंजन लगा है। वहीं डीजल में 1.4 लीटर क्षमता का 8 वॉल्व सीओएचसी इंजन है। इस कार का भी भारत में मुकाबला हुंडई की आई10 से है।

मारुति सेलेरियो डीजल

माइलेज के मामले में मारुति की सेलेरियो भी किसी से कम नहीं है। एआरएआई की रेटिंग के मुताबिक इस कार का डीजल वेरिएंट 27.6 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देता है। इस कार में कंपनी ने 800 सीसी का ट्विन सिलेंडर डीजल इंजन दिया है। जो कि 47 बीएचपी की पावर और 125 एमएन का टॉर्क देता है। डीजल के अलावा मारुति इस कार को ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी पेश कर चुकी है। इस कार का भारत में सीधा मुकाबला शेवरले की बीट से है।

शेवरले बीट डीजल

अमेरिकी कंपनी शेवरले की मशहूर हैचबैक बीट भी माइलेज के मामले में बेजोड़ है। यह कार 25.44 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। बीट डीजल में 936 सीसी का  लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो 58बीएचपी का पावर देता है।इसका टॉर्क 56 एनएम का है। बीट डीजल का पावर तो कम है लेकिन मल्टीडेट टर्बो इंजन होने की वजह से राइड के दौरान इसकी कमी महसूस नहीं होती।

यह भी पढ़ें- हुंडई लॉन्च करेगी दो नए मॉडल, मंहगी कारों के सेगमेंट में शीर्ष स्थान पर नजर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement