नई दिल्ली। 2020 होंडा CBR250RR का इतंजार कर रहे लोगों को नई बाइक बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। नई बाइक के कई फीचर्स की जानकारी सामने आई है। नई CBR250RR में कई सारे अपडेट्स दिए गए हैं जिससे ये बाइक बाज़ार में कावासाकी ZX-25R से मुकाबला कर सके। बाइक में पहले से दमदार इंजन लगाया गया है। बाइक में लगा पैरेलल-ट्विन इंजन अब 40 bhp पावर जनरेट करता है जो पहले 37 bhp था। इसके साथ बाइक में बाइ-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर के साथ राइड-बाय-वायर तकनीक दी गई है।
नई बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलेंगे जिनमें कम्फर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस शामिल हैं। बाइक दिखने में करीब करीब पिछली बाइक जैसी ही है। लेकिन बाइक के साथ नए कलर्स की रेन्ज उपलब्ध कराई गई है । बाइक के साथ समान पेटल डिस्क ब्रेक्स और डुअल-बैरल एग्ज़्हॉस्ट दिए गए है।
नई बाइक होंडा के वर्चुअल मोटरसाइकिल शो में सबके सामने पेश की जाएगी। इस डिजिटल शो में कई और नए प्रोडक्ट भी पेश किए जाएंगे।