Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में लॉन्‍च हुई Lexus ES 300h सेडान कार, कीमत 59.13 लाख रुपए से है शुरू

भारत में लॉन्‍च हुई Lexus ES 300h सेडान कार, कीमत 59.13 लाख रुपए से है शुरू

जापान के टोयोटा की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी लेक्सस ने 2018 ईएस 300एच हाइब्रिड सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 59.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जायेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 20, 2018 11:36 IST
Lexus ES 300h

Lexus ES 300h

नई दिल्‍ली। जापान के टोयोटा की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी लेक्सस ने 2018 ईएस 300एच हाइब्रिड सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 59.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जायेगा। इसका मुकाबला ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, वोल्वो एस90 और जगुआर एक्सएफ से होगा।

Lexus ES 300h

Lexus ES 300h

2018 ईएस 300एच को जीए-के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर टोयोटा की नई कैमरी भी बनेगी। नई कैमरी को अगले साल लॉन्च किया जाएगा।

2018 ईएस 300एच में बीएस-6 मानकों वाला 2.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, 88 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है। पेट्रोल इंजन की पावर 178 पीएस और टॉर्क 212 एनएम है। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 119 पीएस है। दोनों की संयुक्त पावर 217 पीएस है। इंजन ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके माइलेज का दावा 22.37 किमी प्रति लीटर है।

स्रोत : cardekho.com

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement