नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज अपनी तीन मोटरसाइकिलों लीवो, ड्रीम युगा और सीबी शाइन एसपी के नए संस्करण पेश किए हैं। दिल्ली में इनकी शोरूम कीमत 52,741 रुपए से लेकर 62,032 रुपए के बीच है।
कंपनी ने बयान में कहा कि 110 सीसी वाली लीवो के 2018 संस्करण की शुरुआती कीमत 56,230 रुपए है, जबकि 110 सीसी वाली ड्रीम युगा की कीमत (एक्स शोरूम- दिल्ली) 52,741 रुपए है।
होंडा ने आगे कहा कि 125 सीसी वाली सीबी शाइन एसपी की कीमत 56,230 रुपए से शुरू हो रही है। एचएमएसआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिक्री एवं विपणन यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि ये तीनों मोटरसाइकिल भिन्न-भिन्न श्रेणी के ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश की गई हैं।
ड्रीम युगा और लीवो में फोर स्ट्रोक इंजन लगा है जो फोर स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगी। ड्रीम युगा का माइलेज 72 किलोमीटर प्रति लीटर और लीवो का माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर है। बदलाव के लिए ड्रीम युगा में नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बॉडी कलर रियर व्यू मिरर भी लगाए गए हैं।
वहीं सीबी शाइन एसपी को नई स्टाइल के साथ पेश किया गया है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंटेशन क्लस्टर सर्विस ड्यू इंटीकेटर और क्लॉक के साथ है। यह मोटरसाइकिल पांच रंगों पर्ल सिरेन ब्लू, गेनी ग्रे मेटालिक, ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटालिक, इम्पीरियल रेड मेटालिक में उपलब्ध होगी।