Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. समय से पहले हो सकती है 2016 Toyota Fortuner की लॉन्चिंग, ट्रेलब्‍लेजर और एंडेवर को दे सकती है कड़ी टक्‍कर

समय से पहले हो सकती है 2016 Toyota Fortuner की लॉन्चिंग, ट्रेलब्‍लेजर और एंडेवर को दे सकती है कड़ी टक्‍कर

भारत में 2016 Toyota Fortuner की टेस्टिंग हो चुकी है और उम्‍मीद की जा रही है कि तय समय से पहले ही इस SUV को यहां लॉन्‍च किया जा सकता है।

Manish Mishra
Updated : November 06, 2016 15:40 IST
नई दिल्‍ली। भारत में 2016 Toyota Fortuner की टेस्टिंग हो चुकी है और उम्‍मीद की जा रही है कि तय समय से पहले ही इस SUV को यहां लॉन्‍च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में शेवरले की ट्रेलब्‍लेजर और फोर्ड एंडेवर के साथ-साथ मित्‍सुबिशी पजेरो स्‍पोर्ट को भी Toyota की यह SUV कड़ी टक्‍कर दे सकता है। ऑस्‍ट्रेलिया में इस SUV को Toyota ने अक्‍टूबर में 47,990 ऑस्‍ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 22 लाख रुपए) में लॉन्‍च किया था।

यह भी पढ़ें : Hyundai भारत में लॉन्‍च करेगी प्रीमियम SUV टक्‍सन

तस्‍वीरों में देखिए Honda BRV और Hyndai Creta की खासियत

BRV vs Creta

1 (64)IndiaTV Paisa

3 (56)IndiaTV Paisa

2 (57)IndiaTV Paisa

5 (50)IndiaTV Paisa

4 (54)IndiaTV Paisa

ये हैंं 2016 Toyota Fortuner की खासियत

  • आॅस्ट्रेलिया में लाॅन्च हुई नई फॉर्च्यूनर की तो यह फॉर्च्यूनर का सेकेंड जेनरेशन माॅडल है।
  • इस SUV में 2.8-लीटर, 4-सिलेंंडर, डायरेक्ट इंजेक्टेड टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 174.3 BHP पावर जनरेट करता है।
  • इसका 6-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स वैैरिएंट 420 एनएम और 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 450 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • माइलेज पर गौर करें तो इसका मैनुअल गियर बाॅक्स माॅडल करीब 12 किमी प्रति लीटर और आॅटोमेटिक वैरिएंट 11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।
  • नई फॉर्च्यूनर में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 80-लीटर रखी गई है।
  • भारत में इसके 2.8-लीटर के साथ 2.4-लीटर इंजन ऑप्शन के साथ उतारे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Best SUV: रेनॉल्‍ट डस्टर AT और हुंडई क्रेटा के बीच है कड़ा मुकाबला, जानिए आपके लिए कौन है बेहतर

बेहतर होगी 2016 Toyota Fortuner की हैंडलिंग

  • न्यू जनरेशन ऑर्कीटेक्चर प्लेटफॉर्म तकनीक के इस्तेमाल से यह पहले की मॉडल्स की अपेक्षा हल्की होगी और हैंडलिंग पहले से बेहतर होगी।
  • 2016 Toyota Fortuner की डिजाइन में पहले की अपेक्षा अधिक स्लीक होगी।
  • इसके अलावा 2016 Toyota Fortuner में शोल्डर लाइन पहले की अपेक्षा ज्यादा ऊंची होगी।
  • 2016 Toyota Fortuner में इलेक्ट्रिक टेलगेट और LED टेल लैम्प्स होंगी।
  • इसके अलावा कार के अंदर केबिन में भी काफी बदलाव किया गया है।
  • सीट में सॉफ्ट टच लेदर का इस्तेमाल किया गया है और केबिन पहले से ज्यादा स्पेसियस है।
  • 2016 Toyota Fortuner में टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम इंस्टॉल्ड होगा।

इतनी हो सकती है कीमत

  • Toyota की इस प्रीमियम SUV की कीमत 25 से 30 लाख के बीच होगी।
  • इस कार की प्रतिस्पर्धा शेवरले ट्रेलब्लेजर SUV और फोर्ड एंडेवर जैसी SUV से होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail