Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. दो साल में बिके 2.80 लाख इलेक्ट्रिक वाहन, और बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही है कई प्रोत्‍साहन

दो साल में बिके 2.80 लाख इलेक्ट्रिक वाहन, और बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही है कई प्रोत्‍साहन

फेम इंडिया योजना चरण-2 को एक अप्रैल, 2019 से 5 वर्ष की अवधि के लिए लागू किया गया है, जिसमें 10,000 करोड़ रुपये की कुल बजटीय सहायता प्रदान की जानी है।

Written by: Abhishek Shrivastava
Updated : August 03, 2021 13:29 IST
2.80 lakh electric vehicles sold in two years, modi government is taking many steps to promote
Photo:PTI

2.80 lakh electric vehicles sold in two years, modi government is taking many steps to promote

नई दिल्‍ली। देश में महंगे पेट्रोल-डीजल की चर्चाओं के बीच सरकार ने बताया कि पिछले दो सालों के दौरान देश में कुल 2,80,962 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्‍साहन फेम-इंडिया स्‍कीम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों को वाहन की लागत के 20 प्रतिशत की सीमा के साथ ई-तिपहिया और ई-चौपहिया के लिए बैटरी क्षमता यानी 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा से जुड़ा है। इसके अलावा 11 जून, 2021 से वाहन लागत की 20 प्रतिशत की सीमा को बढ़ार 40 प्रतिशत कर दिया गया है। ई-दुपहिया के लिए प्रोत्‍साहन राशि 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटे से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा कर दी गई है।

भारी उद्योग राज्‍य मंत्री कृष्‍ण पाल गुर्जर ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्‍न के उत्‍तर में बताया कि देश में इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 2015 में फेम इंडिया स्‍कीमत पेश की गई थी। फेम इंडिया योजना चरण-2 को एक अप्रैल, 2019 से 5 वर्ष की अवधि के लिए लागू किया गया है, जिसमें 10,000 करोड़ रुपये की कुल बजटीय सहायता प्रदान की जानी है।

मंत्री ने बताया कि यह चरण सार्वजनिक और साझा परिवहन के विद्युतीकरण के लिए सहायता देने पर केंद्रित है और इसका उद्देश्‍य सब्सिडी के माध्‍यम से 7090 ई-बस, 5 लाख ई-तिपहिया, 55000 ई-चौपहिया यात्री कारों और 10 लाख ई-दुपहिया वाहनों के लिए सहायता प्रदान करना है।

दो वर्षों में देश में पंजीकृत इलेक्ट्रिक वाहनों का ब्‍यौरा

साल  इलेक्ट्रिक वाहनों की सख्‍ंया
2019 1,61,314
2020  1,19,648
कुल   2,80,962

 बैटरी की कीमत कम करने के लिए पीएलआई योजना

भारत सरकार ने देश में बैटरी की कीमत को कम करने के लिए 12 मई, 2021 को देश में एडवांस्‍ड कैमिस्‍ट्री सेल (एसीसी) के विनिर्माण के लिए उत्‍पादन-संबद्ध प्रोत्‍साहन (पीएलआई) स्‍कीम का अनुमोदन किया है। बैटरी की कीमत में गिरावट से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में भी कमी आएगी।

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम

  • इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी को 12 से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया। इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित चार्जर/चार्जिंग स्‍टेशनों पर जीएसटी को 18 से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।
  • विद्युत मंत्रालय ने चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर मानकों पर अधिसूचना जारी कर घरों और कार्यालयों में निजी चार्जिंग की अनुमति दी है।
  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बैटरी-चालित वाहनों को ग्रीन लाइसेंस प्‍लेट देने की घोषणा की है और कहा है कि इन्‍हें परमिट की आवश्‍यकता नहीं होगी।
  • सड़क मंत्रालय ने राज्‍यों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्‍स न लेने की सलाह दी है।
  • आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने निजी और वाणिज्यिक भवनों में चार्जिंग स्‍टेशन और बुनियादी ढांचे की स्‍थापना के लिए आदर्श बिल्डिंग बायलॉज-2016 में संशोधन किया है।

यह भी पढ़ें: ब्‍यूटी स्‍टोर Naykaa देगी सबको मोटी कमाई करने का मौका, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार की है ये योजना

यह भी पढ़ें: Big Bazaar Mahabachat Offer में आटा, दाल और चावल पर मिलेगी जबरदस्त छूट, प्री बुकिंग करने का मौका

यह भी पढ़ें: e-RUPI: आज लॉन्‍च होने वाले भारत के नए डिजिटल पेमेंट समाधान के बारे में जानें 8 जरूरी बातें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement