SIP vs RD: किसमें पैसे लगाने में है ज्यादा समझदारी? निवेश से पहले यहां करें अपना कॉन्सेप्ट क्लियर
मेरा पैसा | 26 Sep 2024, 7:54 AMआरडी निश्चित ब्याज दरें प्रदान करता है जो आम तौर पर 5% से 9% के बीच होती हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए थोड़ी अधिक दरें होती हैं। ये दरें पूरी अवधि के लिए लॉक होती हैं। जबकि एसआईपी में रिटर्न की गारंटी नहीं होती है।