सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया इस कंपनी का IPO, चेक करें GMP और बाकी जरूरी डिटेल्स
आईपीओ | 08 Oct 2024, 4:38 PMगरुड़ कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग अपने इस आईपीओ के तहत कुल 2,78,00,000 शेयर जारी करेगा। इसमें 173.85 करोड़ रुपये के 1,83,00,000 नए शेयर होंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रोमोटर्स 90.25 करोड़ रुपये के 95,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी करेंगे।