एयर इंडिया-एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा का रतन टाटा को सलाम, याद में फ्लाइट में किया अनाउंसमेंट
बिज़नेस | 10 Oct 2024, 1:56 PMरतन टाटा का निधन ऐसे समय में हुआ है जब ग्रुप अपने एयरलाइन व्यवसाय के इंटीग्रेशन को पूरा करने की प्रक्रिया में है। एयर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट का एकीकरण 1 अक्टूबर को पूरा हो गया था, जबकि विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय 12 नवंबर को होना है।