पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन का बुरा हाल, पैसों की तंगी से 34 में से 17 प्लेन बंद पड़े, बेचने गये तो नहीं लगी कीमत
बिज़नेस | 14 Dec 2024, 3:33 PMपाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के फ्लाइट्स से बाहर रखे गए विमानों में इंजन, लैंडिंग गियर, सहायक विद्युत इकाइयां (एपीयू) और अन्य महत्वपूर्ण भागों सहित आवश्यक कंपोनेंट्स की कमी है।