UDAN योजना को और 10 साल आगे बढ़ाएगी सरकार, अब तक 71 एयरपोर्ट हुए चालू, जानें पूरी खबर
बिज़नेस | 21 Oct 2024, 4:45 PMकुल 86 एयरपोर्ट जिनमें 71 एयरपोर्ट, 13 हेलीपोर्ट और दो वाटर एयरड्रोम शामिल हैं, का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे 2.8 लाख से अधिक फ्लाइट्स में 1.44 करोड़ से अधिक लोगों को यात्रा की सुविधा मिली है।