Suzlon Energy Q2 results : बंपर मुनाफा! दूसरी तिमाही में 96% बढ़ गया सुजलॉन का प्रॉफिट, शेयर में आ गई तेजी
बिज़नेस | 28 Oct 2024, 9:55 PMसुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। यह शेयर 5.07 फीसदी या 3.42 रुपये की बढ़त के साथ 70.85 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 86.04 रुपये और 52 वीक लो 30.11 रुपये है।