GST ने इस दिग्गज सरकारी कंपनी को भेजा 65 करोड़ रुपये का नोटिस, 6.5 करोड़ रुपये का जुर्माना और ब्याज अलग से
बाजार | 31 Oct 2024, 11:37 AMगुरुवार सुबह 11.12 बजे तक एसआईसी के शेयर 5.05 रुपये (0.54%) की गिरावट के साथ 929.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। बुधवार को 934.95 रुपये के भाव पर बंद हुए इंश्योरेंस कंपनी के शेयर आज गिरावट के साथ 931.55 रुपये के भाव पर खुले।