PepsiCo और Unilever पर भारत में कम हेल्दी प्रोडक्ट्स बेचने का लगा आरोप, जानिए रिपोर्ट में क्या किया गया दावा
बिज़नेस | 09 Nov 2024, 1:44 PMयूएस बेस्ड ATNI इंडेक्स के अनुसार, हेल्थ स्टार रेटिंग सिस्टम के तहत प्रोडक्ट्स को 5 अंकों में से उनके हेल्थ स्कोर के आधार पर रेट किया जाता है। जिसमें 5 सबसे अच्छा स्कोर है और 3.5 से ऊपर का स्कोर स्वस्थ माना जाता है।