अगले महीने से विदेश यात्रा करना होगा महंगा, 1 अक्टूबर से खर्चों पर देना होगा 20% टैक्स
बिज़नेस | 28 Sep 2023, 6:19 PMविदेशी शिक्षा के लिए ऋण लेने वालों के लिए सात लाख रुपये की सीमा से ऊपर 0.5 प्रतिशत की कम टीसीएस दर लागू रहेगी। बजट 2023-24 में एक जुलाई से प्रभावी एलआरएस और विदेश यात्रा पैकेज पर टीसीएस दरों को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया था।