स्टॉक मार्केट के लिए 2023 जैसा उम्दा साल होगा 2024? जानें दिग्गज शेयर बाजार एक्सपर्ट क्या कह रहे
बाजार | 29 Dec 2023, 2:27 PMजियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार कहते हैं, जैसे-जैसे 2023 करीब आ रहा है, साल की रैली की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता व्यापक बाजार का तेज बेहतर प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि मिडकैप इंडेक्स लगभग 45 फीसदी ऊपर है और स्मॉल कैप इंडेक्स 55 फीसदी ऊपर है।