HDFC Bank और रिलायंस को बंपर फायदा, TCS को नुकसान, पिछले हफ्ते ये रहीं टॉप-10 कंपनियां
बाजार | 31 Dec 2023, 12:50 PMबीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,133.3 अंक या 1.59 फीसदी के चढ़ा था। सेंसेक्स 28 दिसंबर को 72,484. 34 अंक के अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था। बीते सप्ताह एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन सबसे अधिक 29,828.84 करोड़ रुपये बढ़कर 12,97,972.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।