इन 5 अमीरों की संपत्ति 3 साल में हुई दोगुनी, अरबपतियों ने प्रति घंटे की 1.4 करोड़ डॉलर की कमाई
बिज़नेस | 15 Jan 2024, 3:28 PMरिपोर्ट के अनुसार, अरबपति आज 2020 की तुलना में 3.3 खरब डॉलर अधिक अमीर हैं, जबकि एक अरबपति दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 का नेतृत्व करता है। रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर मौजूदा रुझान जारी रहा, तो अगले 229 वर्षों तक विश्व से गरीबी खत्म नहीं होगी।