बीते हफ्ते HDFC Bank, रिलायंस और SBI को हुआ नुकसान, LIC की बढ़ी वैल्यूएशन
बाजार | 21 Jan 2024, 11:16 AMएलआईसी का बाजार मूल्यांकन बीते हफ्ते 67,456.1 करोड़ रुपये चढ़कर 5,92,019.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एलआईसी बुधवार को बाजार मूल्यांकन के हिसाब से एसबीआई को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान सरकारी कंपनी बन गई।