Personal Loan: इन 5 सरकारी बैंकों से पांच साल के लिए पर्सनल लोन लेने पर कितनी आएगी लागत? कितना चुकाना होगा ब्याज
मेरा पैसा | 29 Jan 2024, 12:43 PMभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) फिलहाल 31 जनवरी 2024 तक पर्सनल लोन के बदले किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस या कोई दूसरा चार्ज नहीं ले रहा है। कई बैंक आपसे प्रोसेसिंग फीस ले सकते हैं।