सरकार सोमवार से बेचेगी सस्ता सोना, जारी किया 1 ग्राम का भाव, जानिए खरीदने का तरीका
फायदे की खबर | 10 Feb 2024, 1:07 PMSGB issue price : सरकार ने सोमवार से खुल रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किस्त के लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। ऑनलाइन अप्लाई करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट दिया जाएगा।