देशों की इकोनॉमी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, जर्मनी ने जापान को पछाड़ा, भारत को ये बड़ा फायदा
बिज़नेस | 15 Feb 2024, 11:14 AMजापान और जर्मनी दोनों ने छोटे तथा मझोले आकार के व्यवसायों के माध्यम से अपनी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया। जापान के विपरीत जर्मनी ने मजबूत यूरो और मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ठोस आर्थिक कदम उठाए। कमजोर येन भी जापान के लिए नुकसान की वजह बना।