Adani Group को आज 1.12 लाख करोड़ का लगा झटका, स्टॉक मार्केट में त्राहिमाम ने बिगाड़ा खेल
बिज़नेस | 13 Mar 2024, 7:31 PMएसीसी के शेयर में 6.87 प्रतिशत, अडाणी पावर के शेयर में 4.99 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 4.58 प्रतिशत और अडाणी विल्मर में 4.25 प्रतिशत की गिरावट आई। अडाणी एंटरप्राइजेज में पिछले सात कारोबारी दिनों से गिरावट जारी है।