Share Market : बाजार की हुई सपाट शुरुआत, आईटी एंड टेलीकॉम स्टॉक्स उछले, FMCG शेयर लुढ़के
बाजार | 23 Jan 2025, 9:49 AMShare Market : बीएसई सेंसेक्स आज 76,414.52 पर सपाट खुला है। निफ्टी-50 में सबसे अधिक तेजी विप्रो में 3.87 फीसदी, इन्फोसिस में 3.02 फीसदी, टीसीएस में 2.88 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.36 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 1.80 फीसदी देखने को मिली।