Zomato ने इस चैनल के जरिये जुटाए ₹8,500 करोड़, जानें पैसों का क्या करेगी कंपनी
बाजार | 29 Nov 2024, 2:49 PMएक रेगुलेटर को फाइल किए गए पेपर में कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड की फंड जुटाने वाली समिति ने पात्र योग्य संस्थागत खरीदारों को 252.62 रुपये प्रति शेयर के इश्यू मूल्य पर 33,64,73,755 (33.65 करोड़) शेयर अलॉट करने को मंज़ूरी दे दी है, जो कुल मिलाकर 8,500 करोड़ रुपये है।