लोकसभा चुनाव के दौरान शेयर बाजार में क्यों होती है उथल-पुथल? Election आंकड़ों से मिला जवाब
बाजार | 12 May 2024, 1:48 PMलोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में संपन्न हुआ था। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी जबकि सातवें चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी। 23 मई को इसके नतीजे घोषित हुए थे। चुनाव शुरू होने से पहले बाजार में बड़ी तेजी देखी गई।