निवेशकों के बीच IPO का क्रेज, कंपनियों की बल्ले-बल्ले, मई में जुटा लिए इतने हजार करोड़
बाजार | 22 May 2024, 4:24 PMबीते आठ महीनों में सबसे ज्यादा पब्लिक इश्यू सितंबर 2023 में देखने को मिले थे। इस दौरान कुल 14 मेनबोर्ड आईपीओ आए थे। इन्होंने कुल मिलाकर 11,892.78 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी।