सैलरी तय करने में जीवन-यापन की लागत का ध्यान नहीं रख रहीं कंपनियां, केपीएमजी सर्वेक्षण
बिज़नेस | 29 May 2024, 6:55 PMपहले महानगरों या बड़े शहरों में रहने पर आने वाली ऊंची लागत की भरपाई के लिए कर्मचारियों को एक तरह का भत्ता दिया जाता था। लेकिन मानव संसाधन प्रमुखों का कहना है कि अब बहुत कम नियोक्ता ही यह भत्ता दे रहे हैं।