कुछ ही मिनटों में अडानी के निवेशकों ने छाप लिए करोड़ों, रॉकेट बने शेयर, 16% तक का उछाल
बाजार | 03 Jun 2024, 11:57 AMAdani Group Shares : अडानी पावर का शेयर आज 15.64 फीसदी उछलकर 875 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 13.53 फीसदी या 102.35 रुपये की बढ़त के साथ 859 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।