क्या मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में RBI लेगा चौंकाने वाला फैसला? 4-6 दिसंबर को MPC की बैठक
बिज़नेस | 01 Dec 2024, 5:06 PMअक्टूबर 2024 में उपभोक्ता कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति छह प्रतिशत को पार कर गई है। ऐसे में उम्मीद है कि दिसंबर 2024 की बैठक में एमपीसी यथास्थिति बनाए रखेगी।