बीमा पॉलिसी पर अब आसानी से मिलेगा लोन, इस मामले में इंश्योरेंस कंपनी रोजाना देगी 5,000 रुपये का जुर्माना
फायदे की खबर | 12 Jun 2024, 6:32 PMजीवन बीमा पॉलिसी के संबंध में सभी विनियमों को एकीकृत करने वाले ‘मास्टर’ सर्कुलर को बुधवार को जारी करते हुए इरडा ने कहा कि ‘फ्री-लुक’ अवधि अब 30 दिन की है। पहले यह अवधि 15 दिन थी।