इस सरकारी मिनीरत्न कंपनी ने किया कमाल, नॉर्वे को सप्लाई किया इन खूबियों से लैस 89 मीटर लंबा पोत
बिज़नेस | 20 Dec 2024, 7:02 PMनॉर्वे में मुख्यालय वाली कंपनी विल्सन एएसए यूरोप में अग्रणी शॉर्ट सी फ्लीट ऑपरेटर है और पूरे यूरोप में लगभग 15 मिलियन टन ड्राई कार्गो का परिवहन करती है। कंपनी 1500 से 8500 डीडब्ल्यूटी तक के लगभग 130 जहाजों का बेड़ा संचालित करती है।