'आया ऊंट पहाड़ के नीचे', किराया बढ़ने की रफ्तार हुई धीमी, प्रॉपर्टी की कीमत भी होगी कम, बस इंतजार करें!
बिज़नेस | 18 Jun 2024, 5:57 PMरिपोर्ट के अनुसार, इन शहरों के प्रमुख बाजारों में औसत आवासीय किराये में पिछली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) 2024 में दो से चार प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। 2024 की पहली तिमाही में इन बाजारों में किराये में 2023 की चौथी तिमाही के मुकाबले चार से नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।