टाटा ग्रुप की Titan अब इस देश में ले जा रही अपना जूलरी ब्रांड Tanishq, जॉइंट वेंचर के लिये की डील
बिज़नेस | 29 Jun 2024, 6:11 PMटाइटन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तनिष्क की उपस्थिति का विस्तार कर रही है और संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कतर, सिंगापुर और ओमान में 17 स्टोर संचालित करती है। इसका घड़ी कारोबार दक्षेस, एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका), दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में मौजूद है।