इन्फोसिस और टीसीएस के निवेशकों की हुई तगड़ी कमाई, रिलायंस ने भी दिया मुस्कुराने का मौका
बाजार | 07 Jul 2024, 12:10 PMआईटीसी की बाजार हैसियत 10,924.13 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,399.95 करोड़ रुपये हो गई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 9,995.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,67,561.25 करोड़ रुपये रहा।