सेंसेक्स 190 और निफ्टी 32 अंकों की बढ़त के साथ खुले, इन शेयरों ने हरे निशान में शुरू किया कारोबार
बाजार | 04 Dec 2024, 9:21 AMमंगलवार को भी शेयर बाजार ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया था और अच्छे उछाल के साथ बंद हुआ था। कल सेंसेक्स 597.67 अंकों की उछाल के साथ 80,845.75 अंकों पर और निफ्टी 181.10 अंकों की तेजी के साथ 24,457.15 अंकों पर बंद हुआ था।